नवोदय नगर में श्री जयपाल सैनी के घर पर भारतीय सैनी विकास संगठन की बैठक हुई l बैठक में समाज के उत्थान के लिए सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सैनी समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा,रोजगार,राजनीतिक, सामाजिक कार्यों में आगे कैसे बढ़ाया जाए इस पर गंभीरता से विचार किया गया साथ ही सैनी आश्रम के प्रकरण को व्यवस्था में लाने का कार्य कैसे किया जाए इस पर विचार किया गया और सैनियों के राजनीतिक नेताओं की गतिविधि सैनी आश्रम में सक्रिय हो इस पर विचार करते हुए सभी राजनीतिक नेताओं से संपर्क साधते हुए सैनी आश्रम प्रकरण को तुरंत सिस्टम में लाया जाएगा इसी क्रम में युवाओं ने भी अपने विचार रखते हुए कहा बुजुर्ग हमें दिशा निर्देश दें हम कार्य करेंगे ऐसे स्वतंत्र विचार के युवाओं का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करते हुए भारतीय सैनी विकास संगठन ने इस और ध्यान देते हुए युवाओं को विश्वास दिलाया कि हम युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और दूसरी बैठक जल्द ही बुलाने का निर्णय लिया बैठक की अध्यक्षता कर रहे आदरणीय अमरनाथ सैनी ,मंच का संचालन कर रहे युवा साथी पवन सैनी, व बैठक में उपस्थित साधुराम सैनी जी सरदार आत्माराम, सिंह पाल सैनी, लाजपाल सैनी, जनेश्वर प्रसाद, बृजपाल,महेंद्र ,राजेंद्र मौर्य पार्षद योगेंद्र , योगेंद्र सिंह वेद खेड़ी, अंकित, अमित ,संदीप ,जयपाल सिंह ,आलोक ,डॉ. अर्जुन नागयान आदि उपस्थित रहे
नवोदय नगर में श्री जयपाल सैनी के घर पर भारतीय सैनी विकास संगठन की बैठक
