एयर कनाडा के टोरंटो जाने वाले विमान में उस समय दहशत फैल गई जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को एक ईमेल मिला विमान कि जांच करने पर फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कार्यालय को बीते मंगलवार रात 10.50 बजे एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि दिल्ली-टोरंटो एयर कनाडा की उड़ान में बम है। जिसके बाद तुरंत फ्लाइट को उड़ान भरने से रोका गया। पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट की जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाला गया। फिलहाल, पूरे विमान की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।