राज्य में पूरी तरह मानसून ने अपनी पकड़ बनाई हुई है पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बरसात के बीच पहाड़ों में बरसात मुसीबत का सबव भी बनी हुई है इन सबके बीच शुक्रवार को मौसम विभाग ने कई जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के लिए भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जनपदों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना जताई है ।
हालांकि गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे और 10 बजे तक अच्छी खासी बारिश भी हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं तथा धन की रोपाई पहाड़ से लेकर मैदान तक किस करने में जुटे हुए हैं सुबह के समय हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली लेकिन बारिश रुकने के बाद उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे।
अगले 24 घंटे के दौरान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिम राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र में हल्की बारिश की संभावना है।