उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के सीमांत गांव गुंजी (आदि कैलाश) निवासी, 1997 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आदरणीय श्री संजय गुंज्याल जी को आईटीबीपी में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर पदोन्नति मिलने पर सपरिवार कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं!
आईपीएस संजय गुंज्याल जी ने देवभूमि उत्तराखंड में अपनी सेवाओं के दौरान पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जिनमें ADG इंटेलिजेंस, गढ़वाल रेंज के DIG, और देहरादून व हरिद्वार जैसे जिलों के SSP के पद शामिल हैं।
विशेष उपलब्धि: हरिद्वार में आयोजित पूर्ण कुंभ मेले के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए उन्हें विशेष रूप से ‘ताम्र पत्र’ से सम्मानित किया गया था।
साहसिक कार्य: उन्हें कठिन इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन और आपदा के समय साहसिक कार्यों के लिए जाना जाता है।
सम्मान और पदक उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है:
राष्ट्रपति पुलिस पदक (2025): हाल ही में उन्हें ITBP के स्थापना दिवस समारोह में “अति कठिन क्षेत्रों” में असाधारण सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
अन्य पदक: उन्हें ‘प्रधानमंत्री जीवन-रक्षा पदक’, ‘संयुक्त राष्ट्र पदक’, और ‘राज्य अतिविशिष्ट सेवा पदक’ भी मिल चुके हैं।
DG ITBP इंसिग्निया: ITBP में उनके बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें ‘गोल्ड डिस्क’ से भी सम्मानित किया गया है।
